-->

Online shopping se paisa kaise bachayen


आज हम आपको बताएंगे, ऑनलाइन शॉपिंग करते समय पैसा की बचत कैसे करें? अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है या करना चाहते हैं, तो यह tips आपके लिए बहत उपयोगी होगा।

सही प्रोडक्ट का चयन करें

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय हमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि जो प्रोडक्ट हम खरीदना चाहते हैं, वो हमारे लिए जरूरी है या नही। भारी डिस्काउंट ऑफर के चलते कई बार लोग वो समान भी आर्डर कर देते है, जो उन्हें जरूरत नही थी।

फ्री शॉपिंग प्रोडक्ट ही आर्डर करें

ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर कुछ प्रोडक्ट्स पे शिपिंग चार्ज लगता है। इसलिए हमें सिर्फ वही समान खरीदना है जिस पर शिपिंग चार्ज न हो। या फिर यदि हम एक साथ ज्यादा प्रोडक्ट्स आर्डर करंगे तो हम शिपिंग चार्ज से बच सकते हैं।

डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करें

एक समझदार आदमी ऑनलाइन शॉपिंग करते समय डेबिट/क्रेडिट कार्ड या वॉलेट से पेमेंट करता है। ऐसा करने से हमे एक्स्ट्रा छूट मिलेगा। तो अगले बार ऑनलाइन शॉपिंग करते समय इस बात का ध्यान रखना।

Cashback site के जरिए खरीदे

अधिक कैशबैक पाने के लिए आपको कैशबैक साइट्स की सहारा लेना पड़ेगा। चाहे कोई ऑफर हो या न हो, यदि Cashback site के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो हमे कैशबैक मिलेगा।

Best 8 तरीका, ऑनलाइन शॉपिंग करते समय पैसा की बचत कैसे करें?

click here